MS Dhoni Special: Michael Hussey feels that MSD can play for another 10 yrs for CSK | वनइंडिया हिंदी

2020-07-02 446

Michael Hussey, a former teammate of MS Dhoni at the Chennai Super Kings, recently spoke his mind on the speculations surrounding the former India captain’s future.Hussey feels that MSD has the potential to play for another ten years. Dhoni last played in the 2019 World Cup.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हस्सी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले 10 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं। हस्सी ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि वह आने वाले 10 सालों तक चेन्नई के लिए खेलते रहेंगे। हमें नहीं पता कि ऐसा होगा या नहीं, लेकिन हमारी यही इच्छा है।'' महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल 2020 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

#MichaelHussey #MSDhoni #CSK